Wednesday 7 November 2012

तो देश आगे कैसे बढे ????

जब विदेशी status symbol
हो और
स्वदेशी cheap लगे
तो देश आगे कैसे बढे

जब नहाने के बाद deodorant
लगाना जरुरी और
जरूरतमन्द की सहायता करना
boring लगे
तो देश आगे कैसे बढे

जब dirty picture को नैशनल
अवार्ड मिले और
पान सिंह तोमर फ्लॉप रहे
तो देश आगे कैसे बढे

जब राजेश खन्ना के मृत्यु पर
मीडिया विधवा अलाप करे
और
क्रांतिकारियों के शहादत दिवस
परएक दीपक भी न जले
तो देश आगे कैसे बढे

जब देश का युवा malls में जेब कटवाए
और
बाहर ठेले पे मोलभाव करे
तो देश आगे कैसे बढे

जब युवाओं को हिंदी बोलने में घीन और
देश
का प्रधानमन्त्री अंग्रेजीको सर्वश्रेष्ठ
भाषा कहे
तो देश आगे कैसे बढे

गर्लफ्रेंड के लिए कविताएं
लिखनेवाला युवा
अगर देश की स्थिति पे मौन रहे
तो देश आगे कैसे बढे

धर्म के नाम पर
किसी को ठगा जाए और
हम शांत रहे
तो देश आगे कैसे बढे

इन लाइनों को पढकर कुछ एहसास
हो और
फिर भी युवा कुछ न करे
तो देश आगे कैसे बढे  ?????

Writer : अज्ञात

No comments:

Post a Comment

डॉ कलाम को श्रद्धांजलि

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (Avul Pakir Jainulabdeen Abdul Kalam ) का जन्म 15 October 1931 को तमिलनाडु के Rameswaram में हुआ । इन्होंने 1960 ...