Friday 9 November 2012

प्रश्न आम आदमी के

सुर बदलते दिख रहे हर पार्टी के
उड़ गए है रंग चेहरों से सभी के

मुस्कराहट अजनबी सी हो गई है
वो चमक,वो आक्रामकता खो गई है
क्या हुआ क्यों पड़ गये है रंग फीके

भाईचारा आपसी कायम हुआ है
शोर तू तू मैं मैं का कुछ कम हुआ है
मायने बदले हुए हैं दोस्ती के

वो जो कहते थे किसी का डर नहीं है
अब जुबां चुप है, कोई उत्तर नहीं है
प्रश्न थे चिल्लर,सभी आम आदमी के

by Sunil Telang's fb status


No comments:

Post a Comment

डॉ कलाम को श्रद्धांजलि

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (Avul Pakir Jainulabdeen Abdul Kalam ) का जन्म 15 October 1931 को तमिलनाडु के Rameswaram में हुआ । इन्होंने 1960 ...