लाखो घर बर्बाद हो गये इस दहेज़ की बोली में ,
अर्थी चड़ी बहुत कन्याये बैठ न पाई डोली में ,
कितनो ने अपनी कन्यायो के पीले हाथ कराने में
कहाँ कहाँ तक मस्तक टेकें आती शर्म बताने में ,
जिस पर बीती वही जानता ,शब्द नहीं है कहने
को ,
कितनो ने बेचें मकान है ,अब तक अपने रहने के ,
गहने खेत मकान रख दिए ,सिर्फ भोज
की रोली में ,
लड़के वाले दरें बढ़ाते जाते धन की आशा में ,
लाखो घर बर्बाद हो गये इस दहेज़ की बोली में
……
२ यही हमारा मनुज रूप हैं यही अहिंसा प्यारी है ,
लड़की वालो की गर्दन पर संतोष यही कटारी हैं ,
आग लगे ऐसे दहेज़ को ,
जिसको मानवता की फिक्र नहीं ,
लाखो घर बर्बाद हो गये इस दहेज़ की बोली में
……
अब भी चेतो लड़के वालो ,कन्याओ की शादी में ,
नहीं बटाओ हाथ इस तरह ,तुम ऐसी बर्बादी में ,
तुम को भी ऐसा दुःख होगा ,जब ऐसा पल आएगा
अथवा ये बेवस का पैसा तुम्हे नरक ले
जायेगा ,,,,
(मनीष जाइसवाल)
Sunday, 9 December 2012
दहेज़
Wednesday, 5 December 2012
India is on 94th position in the Corruption Perceptions Index.
Denmark, Finland, New Zealand least corrupt nations; India 94th
Denmark, Finland and New Zealand tied for the first place in Transparency International's 2012 index of the least corrupt countries.
India is on 94th position in the Corruption Perceptions Index. Transparency International ranks countries on a scale from 0 (perceived to be highly corrupt) to 100 (perceived to be very clean). Lawless Somalia, North Korea and Afghanistan remain rooted to the foot of the table in the Corruption Perceptions Index.
Germany came in at 13th, one notch better than 2011 and Japan remained at 17. The United States ranked 19th in 2012, up from 24th out of 183 countries in 2011. China ranked 80th after 75th in 2011.
The 2012 index ranks 176 countries by their perceived levels of public sector corruption. The index assigns scores of between one and 100, 1 being highly corrupt and 100 clean.
Nations hardest hit by the eurozone debt crisis are being held back by an inability to get to grips with corruption, anti-graft watchdog Transparency International (TI) said on Wednesday.
Publishing its annual Corruption Perceptions Index, the Berlin-based body ranked Greece and Italy at places 94 and 72 respectively, out of 176 countries, and called for Europe to make tackling corruption a top priority in its battle against the crisis.
Perceived corruption in both countries appeared to have worsened. In last year's index, debt-ravaged Greece was ranked 80th and Italy 69th.
"Underperformers in the Corruption Perceptions Index 2012 also include the eurozone countries most affected by the financial and economic crisis," TI noted.
It appealed to Europe's policymakers to "address corruption risks in the public sector to tackle the financial crisis" and for "strengthened efforts to corruption-proof institutions."
Top of the class this year were Denmark, Finland and New Zealand, each with a score of 90 due to a "strong access to information systems and rules governing the behaviour of those in public positions."
Lawless Somalia, North Korea and Afghanistan remain rooted to the foot of the table, each scoring eight points despite efforts to tackle rampant corruption in Kabul.
Among other major nations, the United States came in 19th, just behind Japan and Britain, which were 17th equal.
China was well below the 50-point mark, coming in 80th with a score of 39.
Germany was 13th with 79 points, ahead of fellow European powerhouse France, which was 22nd with 71 points.
The following is a list of the top and bottom-ranked nations on corruption watchdog Transparency International's annual Corruption Perceptions Index, released on Wednesday.
The index score relates to perceptions of the degree of corruption as seen by business people and country analysts and ranges between zero, which is highly corrupt, and 100, which is very clean.
(Least corrupt nations)
1. Denmark 90
1. Finland 90
1. New Zealand 90
4. Sweden 88
5. Singapore 87
6. Switzerland 86
7. Australia 85
7. Norway 85
9. Canada 84
9. Netherlands 84
11. Iceland 82
12. Luxembourg 80
13. Germany 79
14. Hong Kong 77
15. Barbados 76
94. India 36
160. Democratic Republic of the Congo 21
160. Laos 21
160. Libya 21
163. Equatorial Guinea 20
163. Zimbabwe 20
165. Burundi 19
165. Chad 19
165. Haiti 19
165. Venezuela 19
169. Iraq 18
170. Turkmenistan 17
170. Uzbekistan 17
172. Myanmar 15
173. Sudan 13
(Most corrupt nations)
174. Afghanistan 8
174. North Korea 8
174. Somalia 8
Saturday, 1 December 2012
PM ka chunav seedha janta kre
me JITENDRA PUNIYA aj 1-12-2012 ko govt se mang krta hu ki
PrimeMinister(PradhanMantri) ka chunav seedha janta kare, jese ki america me president ka hota h, to loktantra or majbut hoga or majbut PM milega desh ko.
govt. bhi 5 sal tak bina kisi k dabav me aaye ache decision legi or desh ka vikas b ab se jyada hi hoga.
me chahta hu ki desh ka PM ham(people of india) chune na ki Sonia Gandhi, RSS or Nitin Gadkari ya koi regional party k leaders
-- janta dwara PM chune jane wale Candidate ke liye sharte
1. Desh ki national parties hi apne ummidwar utar sakti ho
2. koi gathbandhan jo national party jitna % vote bank rakhta ho...sirf inhi partiyo / gadhbandhan k pas ummidwar khade krne ka adhikar ho
3. Parties k liye fix vote % rakh do ki jinke pas is se jyada vote % ho (pichle elections me) vo hi apna candidate utar sakti ho
jese 10% jis se ki 4-5 candidate hi medan me ho or jyada bheed na ho
Apni ray de is bare me
admin - Jitendra Puniya
Tuesday, 27 November 2012
उपयोगी जानकारी......कृपया सभी भारतीयों तक पहुंचा दें।
1. यदि आप भारत में कहीं भी बच्चों को भीख मांगते देखते
हैं, तो कृपया संपर्क करें:
"RED SOCIETY" 9940217816 पर . ये उन बच्चों की पढाई में मदद करेंगे।
2. यदि आप को रक्त की जरूरत है तो इस वेबसाइट पर जाएँ , आपको रक्तदाताओं का पता मिल जाएगा.
http://www.friendstosupport.org/
3. हैंडिकैप्ड / शारीरिक रूप से विकलांग बच्चों के लिए नि: शुल्क शिक्षा और नि: शुल्क छात्रावास संपर्क: - 9842062501 और 9894067506.
4. अगर किसी को आग दुर्घटना या उनके कान में समस्याओं के साथ पैदा हुए लोगों की, नाक और मुंह मुफ्त प्लास्टिक
सर्जरी Kodaikanal PASAM अस्पताल द्वारा किया जाता हैं. सब कुछ मुफ्त है. संपर्क: 045420-240668,245732
"Helping Hands are Better than Praying Lips"
5. यदि आपको ड्राइविंग लाइसेंस की तरह किसी भी महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे राशन कार्ड, पासपोर्ट, बैंक पास बुक, आदि, कहीं सडक पर पड़े मिले तो डाक बक्से में डाल दें . भारतीय पोस्ट द्वारा उसके
मालिक के पास पहुंचा दिया जाएगा.
6. बच्चों (0-10 वर्ष) के लिए मुफ्त हार्ट सर्जरी Sri Valli Baba Institute Bangalore बंगलोर संपर्क करें . संपर्क करें: 9916737471
7. रक्त कैंसर के लिए चिकित्सा! 'Imitinef Mercilet' एक दवा है जो रक्त कैंसर के इलाज के लिए है "Adyar Cancer Institute in Chennai" में यह दावा मुफ्त उपलब्ध हैं. Create Awareness. It might help someone. "Adyar Cancer Institute in Chennai" श्रेणी: कैंसर
पता: East Canal Bank Road , GandhiNagar ,Adyar
Chennai -600020
Landmark: Near Michael School
Phone: 044-24910754 044-24910754 ,
044-24911526 044-24911526 ,
044-22350241 044-22350241
8. भोजन की बर्बादी न करे ...संपर्क करें यदि आप के यहाँ एक समारोह / अपने घर पर पार्टी है और खाना बर्बाद हो रहा है , तो +1098 (केवल भारत में) कॉल करने में संकोच न करें हैं - यह एक मजाक नहीं है, यह चाइल्ड हेल्पलाइन का नंबर है. वे आयेंगे और आपके यहाँ से भोजन एकत्रित करेंगे. जो कई गरीब बच्चों तक पहुंचाएंगे
कृपया इस संदेश को प्रसारित करने में मदद करें .......
और SHARE करें ताकि आपके
मित्रों को भी यह पढ़ने को मिलें।
धन्यवाद।
Monday, 26 November 2012
कुछ याद उन्हें भी कर लो... जो लौट के घर न आए..!!
They did not attack your house...
They didn't shoot at you...
They didn't blast your hang out place...
BUT, How can you forget ???
They Shot right in the heart of your MOTHERLAND !!
All the bullets were meant for our innocent brothers &
sisters...
We Condemn the 26/11 Mumbai Attack...
Some fought for our safety...
Some lost their lives for us...
Some did not return...
To keep us SAFE !!
Let's remember the innocent victims & brave martyrs...
Let's lite a candle & spread the light of hope that
someday this will get over...
Let's "Fight Terror, Together..."
Never forget, never forgive
Jai hind
Saturday, 24 November 2012
केजरीवाल की पार्टी का नाम 'आम आदमी पार्टी'
राजनीति के दंगल में उतर चुके अरविंद केजरीवाल की राजनैतिक पार्टी का नाम 'आम आदमी पार्टी' होगा। हालांकि पार्टी को औपचारिक तौर पर 26 नवंबर सोमवार को जंतर-मंतर से ही लॉन्च किया जाएगा। इस दौरान संगठन के संविधान को भी मंजूरी दी गई।
सूत्रों ने कहा कि करीब 300 संस्थापक सदस्यों की बैठक कंस्टीट्यूशन क्लब में हुई। इस दौरान केजरीवाल ने पार्टी के नाम का प्रस्ताव दिया, जिसे अन्य सदस्यों ने स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि बैठक में पार्टी के संविधान को भी स्वीकार किया गया। मयंक गांधी ने इसका प्रस्ताव दिया, जिसका चंद्रमोहन ने समर्थन किया। भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के केजरीवाल की इच्छा के मुताबिक राजनीतिक रूप लेने के सवाल पर अन्ना हजारे के साथ मतभेद के बाद पार्टी का गठन हुआ है।
अगस्त में अनशन के दौरान हजारे और केजरीवाल ने यह कहते हुए आंदोलन समाप्त कर दिया कि देश को कांग्रेस और बीजेपी का राजनीतिक विकल्प मुहैया कराने के लिए वे काम करेंगे। बहरहाल हजारे और केजरीवाल ने पार्टी बनाने को लेकर हुए मतभेद के बाद 19 सितम्बर को अपने रास्ते अलग कर लिए। हजारे अपने रुख पर कायम रहे कि आंदोलन को गैर-राजनीतिक रहना चाहिए।
केजरीवाल ने 2 अक्टूबर को पार्टी के गठन की घोषणा की थी और कहा था कि आधिकारिक रूप से इसे 26 नवम्बर को शुरू किया जाएगा। इसी दिन 1949 को संविधान को अंगीकार किया गया था। बैठक से पहले केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी, महिलाएं, बच्चे उनकी पार्टी का गठन कर रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा, वे नेता नहीं हैं। वे नेताओं से उब चुके हैं। ये वे लोग हैं, जो भ्रष्टाचार और महंगाई से उब चुके हैं। इसलिए आम आदमी ने उन्हें चुनौती देने का फैसला किया है। अब आम आदमी संसद में बैठेगा। उन्होंने कहा, पार्टी की दृष्टि स्वराज है। लोगों को 'राज' मिलना चाहिए। उस दृष्टि को अंतिम रूप दिया जाएगा। 25-30 मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उन सभी मुद्दों को पार्टी द्वारा पहले उठाए जाने की आवश्यकता है। समितियां गठित की जाएंगी। वे चार से पांच महीने में मसौदा तैयार करेंगी। देशभर में चर्चा की जाएगी। सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी में एक परिवार के वर्चस्व के खिलाफ प्रावधान होंगे।
Official website of AAM AADMI PARTY
http://www.aamaadmiparty.org/
Wednesday, 21 November 2012
26/11 के आतंकवादी कसाब को फांसी
हमले से लेकर कसाब को फांसी दिए जाने तक का पूरा घटनाक्रम पढ़िए...
26 नवंबर, 2008:अजमल कसाब और नौ आतंकवादियों ने मुंबई पर हमला किया. हमले में 166 लोग मारे गए.
27 नवंबर, 2008:अजमल कसाब गिरफ़्तार.
30 नवंबर, 2008: कसाब ने पुलिस हिरासत में गुनाह कबूल किया.
27-28 दिसंबर, 2008:कसाब की पहचान परेड हुई.
13 जनवरी, 2009:एमएल तहलियानी को 26/11 मामले में विशेष जज नियुक्त किया गया.
16 जनवरी, 2009:ऑर्थर रोड जेल को कसाब का ट्रायल के लिए चुना गया.
22 फरवरी, 2009:उज्जवल निकम को सरकारी वकील नियुक्त किया गया.
25 फरवरी, 2009:मेट्रोपॉलिटिन कोर्ट में कसाब के ख़िलाफ़ आरोप पत्र दाखिल.
1 अप्रैल, 2009:विशेष अदालत ने अंजलि वाघमारे को कसाब का वकील नियुक्त किया गया.
20 अप्रैल, 2009:कसाब को 312 मामलों में आरोपी बनाया गया.
29 अप्रैल, 2009:विशेषज्ञों की राय पर अदालत का फ़ैसला, कसाब नबालिग नहीं है.
6 मई, 2009:कसाब पर 86 आरोप तय किए गए, कसाब का आरोपों से इनकार.
23 जून, 2009:हाफिज सईद, जकी-उर-रहमान लखवी समेत 22 लोगों के ख़िलाफ़ गैर- जमानती वारंट जारी.
16 दिसंबर, 2009:अभियोजन पक्ष ने 26/11 मामले में जिरह पूरी की.
9 मार्च, 2010:अंतिम बहस शुरू हुई.
31 मार्च, 2010:फ़ैसला 3 मई के लिए सुरक्षित रखा गया.
26/11 हमले के एकमात्र जिंदा हमलावार के तौर पर पकड़े गए थे कसाब
3 मई, 2010:कोर्ट ने कसाब को दोषी ठहराया, सबाउद्दीन अहमद और फहीम अंसारी आरोपों से बरी.
6 मई, 2010:कसाब को विशेष अदालत ने मौत की सज़ा सुनाई.
18 अक्टूबर, 2010:बॉम्बे हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू. कसाब की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी.
19 अक्टूबर, 2010:कसाब ने निजी तौर पर अदालत में हिस्सा लेने की मांग की.
21 अक्टूबर, 2010:कसाब ने निजी तौर पर अदालत में हिस्सा लेने की बात अपने वकील से दुहराई.
25 अक्टूबर, 2010:हाई कोर्ट के न्यायाधीशों ने सीसीटीवी फ़ुटेज देखी.
27 अक्टूबर, 2010:वकील उज्जवल निकम ने निचली अदालत द्वारा दी गई कसाब की मौत की सज़ा को सही ठहराया.
29 अक्टूबर, 2010:उज्जवल निकम के मुताबिक कसाब ने अदालत को गुमराह करने की कोशिश की.
19 नवंबर, 2010:निकम ने अदालत को बताया कि 26/11 के हमलावर देश में मुसलमानों के लिए अलग राज्य चाहते थे.
22 नवंबर, 2010:निकम ने कसाब को झूठा और साजिशकर्ता बताया.
23 नवंबर, 2010:हाई कोर्ट के न्यायाधीशों ने एक बार फिर सीसीटीवी फ़ुटेज देखी.
24 नवंबर, 2010:निकम का हाईकोर्ट में तर्क- निचली अदालत ने कसाब के इकबालिया बयान को स्वीकर करने में गलती की थी.
25 नवंबर, 2010:कसाब के वकील अमील सोलकर ने जिरह शुरू की. निचली अदालत की कार्यवाही को ग़लत ठहराते हुए दोबारा ट्रायल की मांग की.
30 नवंबर 2010:सोलकर ने तर्क दिया कि कसबा के खिलाफ़ “देश के खिलाफ़ युद्ध छेड़ने के आरोप नहीं बनते.”
2 दिसंबर 2010:बचाव पक्ष के वकील ने अदालत में कहा कि कसाब पाकिस्तान से कश्ती से नहीं आया था क्योंकि कश्ती में सिर्फ़ दस व्यक्ति ही आ सकते हैं.
3 दिसंबर 2010:उसके वकील का तर्क था कि कसाब को फंसाने के लिए पुलिस ने झूठी कहानी बनाई.
5 दिसंबर 2010:बचाव पक्ष के वकील सोलकर ने तर्क दिया कि सबूतों को दबा दिया गया है. सिर्फ़ कुछ सीसीटीवी फुटेज अदालत में दिखाई गई.
6 दिसंबर 2010:सोलकर ने फुटेज में दिखी तस्वीरों को ग़लत बताया.
7 दिसंबर 2010:कसाब ने पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे और दो अन्य पुलिस अधिकारियों की हत्या से इनकार किया. उसके वकील का तर्क था कि मारे गए पुलिस अधिकारियों के शरीर में मिली गोलियां कसाब की राइफल से मैच नहीं होती.
8 दिसंबर 2010:सोलकर का कहना था कि पुलिस ने गिरगाम चौपाटी में 26 नवंबर 2008 को झूठी मुठभेड़ का नाटक करके कसाब को फंसाया है. साथ ही मौके पर कसाब की मौजूदगी से इनकार करते हुए उसकी गिरफ़्तारी को ग़लत बताया.
9 दिसंबर 2010:कसाब के वकील ने उसके खिलाफ़ पेश किए गए सबूतों को कमज़ोर बताते हुए पुलिस अधिकारी करकरे को मारे जाने से इनकार किया.
10 दिसंबर 2010:कसाब के वकील ने निचली अदालत में रखी कश्ती का निरीक्षण किय और उस कश्ती को 10 व्यक्तियों के आने के लिए नाकाफ़ी बताया और दावा किया कि अभियोजन पक्ष का दावा ग़लत है.
13 दिसंबर 2010:कसाब ने खुद को किशोर होने की दलील देते हुए अदालत से अपने मानसिक हालत के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों के एक पैनल की नियुक्ति करने का आग्रह किया.
14 दिसंबर 2010:अदलात ने कसाब की मांग को खारिज कर दिया.
21 दिसंबर 2010:अदालत ने 26/ 11 के मामले में फ़हीम अंसारी को बरी किए जाने के खिलाफ़ राज्य की अपील सुनी.
22 दिसंबर 2010:सरकारी वकील निकम ने तर्क दिया कि निचली अदालत ने फहीम अंसारी और सबाउद्दीन अहमद को बरी करने में ग़लती की थी.
21 फ़रवरी 2011:बॉम्बे हाईकोर्ट ने कसाब पर निचली अदालत के फ़ैसले को सही ठहराया और उसकी अपील खारिज कर दी. मुंबई हमलों के मामले में फहीम अंसारी और सबाउद्दीन अहमद को बरी कर दिया गया.
29 जुलाई 2011:कसाब ने फांसी की सज़ा के खिलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में अपील की.
10 अक्तूबर 2011:सुप्रीम कोर्ट ने कसाब की फांसी की सज़ा पर रोक लगाई.
31 जनवरी 2012:सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरु हुई. कसाब का पक्ष रखने के लिए वरिष्ठ वकील राजू रामचंद्रन को अदालत का मित्र यानी एमिकस क्यूरी नियुक्त किया गया.
25 अप्रैल 2012:कसाब की अपील पर कोर्ट ने सुनवाई पूरी की और फैसला सुरक्षित रखा.
28 अगस्त 2012:मुंबई हमले के दोषी आमिर अजमल कसाब को फांसी की सज़ा को सुप्रीम कोर्ट ने बरक़रार रखा. फ़हीम अंसारी और सबाउद्दीन अहमद के बॉम्बे हाईकोर्ट की रिहाई के फ़ैसले को भी बरक़रार रखा है. इन दोंनो पर भारत से मुंबई हमलावरों को मदद करने का आरोप था.
16 अक्तूबर 2012:राष्ट्रपति के सामने दया के लिए भेजी गई कसाब की अर्ज़ी गृहमंत्रालय ने ख़ारिज की और अपनी सिफ़ारिश राष्ट्रपति को भेजी.
5 नवंबर 2012:राष्ट्रपति ने कसाब की दया याचिका ख़ारिज की.
7 नवंबर 2012:केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने फ़ाइल पर दस्तख़त किए.
8 नवंबर 2012:कसाब को मौत की सज़ा दिए जाने की फ़ाइल महाराष्ट्र सरकार को भेजी गई. इसी दिन महाराष्ट्र सरकार ने 21 नवंबर को मौत की सज़ा देने का फ़ैसला किया.
21 नवंबर 2012:कसाब को सुबह 7:30 बजे फांसी दी गई.
साभार : BBC हिंदी सेवा
Tuesday, 20 November 2012
हमारी जरुरतें
जब तक ऐसे भ्रष्ट लोग संसद में है तब तक कड़े कानून बन नहीं सकते,, आज संसद में 163 सांसद दागी है,, इनसे क्या उम्मीद कर सकते है???
आज पार्टियों के अंदर खुद लोकतंत्र नहीं है,, देश का तंत्र केसे ठीक करेगी,, कुछ चीजे हो जाये तो स्थिति बहुत कुछ सुधर सकती है,,
1. पार्टी फंड के नाम पर मिलने वाले चंदे को ऑनलाइन किया जाये,
2. मजबूत लोकपाल/लोकायुक्त बिल
3. CBI सरकारी तंत्र से मुक्त हो,,
4. त्वरित न्याय व्यवस्था/न्यापालिका से जुड़ा बिल
5. राईट टू रिजेक्ट बिल / राईट टू रीकाल बिल
6. कड़े चुनाव सुधार बिल (किसी दागी को टिकट ही न मिल सके)
7. अनिवार्य मतदान/ ऑनलाइन वोटिंग
इन सुधारों के लिए हमें लड़ना पड़ेगा, सुप्रीम कोर्ट जाना पड़े तो वहाँ जायेगे,, संसद/सांसदों का घेराव करना पड़ा तो वो करेगे,, रोड पर उतरकर अपना हक मांगेगे.. हमें ये कानून चाहिए
और हमे मालुम है की कोई भी पार्टी हमारी ये जरूरत पूरी नही करेगी..इसीलिए मैं अरविन्द भाई के राजनतिक विकल्प का समर्थन करता हूँ
.
और आप ?????
Sunday, 18 November 2012
परीक्षा
क्या आप जानते है ? कलक्टर परीक्षा के बाद बनता है !
क्या आप जानते है ? पुलिस अधीक्षक परीक्षा के बाद बनता है !
क्या आप जानते है ? डॉक्टर भी परीक्षा के बाद बनता है !
क्या आप जानते है ? न्यायधीश भी परीक्षा के बाद बनता है !
क्या आप जानते है ? सेना का सेनाध्यक्ष भी परीक्षा के बाद बनता है !
क्या आप जानते है ? देश के वरिष्ट वैज्ञानिक भी परीक्षा के बाद बनता है !
क्या आप जानते है ? देश का हर कर्मचारी किसी भी परीक्षा के बिना नहीं बनते !
मगर ऐसा क्यूँ आप जानकर भी चुप है ? आँखों से पर्दा हटाओ और मशाल जलाओ ऐ वतन तेरे हवाले
----------------
देश की बागडोर अनपढो के हाथ में क्यूँ ?
जवाब दो ?
1. गाँव वार्ड सदस्य
2. गाँव का सरपंच
3. डेलिकेट
4. प्रधान
5. विधानसभा का विधायक
6. नगर पालिका का पार्षद
7. नगर पालिका का अध्यक्ष
8. नगर निगम का अध्यक्ष
9. संसद के सदस्य
10.लोक सभा के सदस्य
11.यहाँ तक मंत्री भी
12.प्रधानमंत्री का यही हाल है
13 राज्य का मुख्यमंत्री
जवाब दो इनकी परीक्षा क्यूँ नहीं ली जाती ?
देश का रक्षा मंत्री क्या सेना में था ?
देश का सवास्थ्य मंत्री क्या डॉक्टर है ?
देश का शिक्षा मंत्री क्या अध्यापक था ?
आप कहने को बहुत ज्यादा बड़े है - शेरजंग गर्ग्
आप कहने को बहुत ज्यादा बड़े हैं।
असलियत ये है मचानों पर खड़े हैं।
ख़ास कन्धा दास चन्दा रास धन्धा
एक अन्धे दौर के सिर पर चढ़े हैं।
कीजिए झट कीजिए इनकी नुमाइश
आपके आदर्श फ्रेमों में जड़े हैं।
कोई सच्चाई यहाँ टिकती नहीं है
क्रंती के वक्तव्य क्या चिकने घड़े हैं।
हर किसी में दम नहीं इसको नभाए
आदमीयत के नियम खासे कड़े हैं।
वो लड़ेंगे क्या कि जो खुद पर फ़िदा हैं
हम लड़ेंगे हम ख़ुदाओं से लड़े हैं।
In this pic - Jitendra Puniya
Friday, 9 November 2012
BJP Party Scams
BJP Party Scams
1. Operation Westend
2. Phukhan Commission
3. Kargil Coffin Scam
4. Kargil Cess Misuse
5. Telecom Scam- Pramod Mahajan-Reliance-Arun Shourie
6. Bailout Package to Private Players
7. UTI Scam
8. Cyberspace Infosys Ltd. Scam
9. Petrol Pump and Gas Agency Allotment Scam
10. Judeo Scam
11. Centaur Hotel Deal, Delhi Land Allotment Scam
12. HUDCO Scam involving Ananth Kumar
13. Land scams in Rajasthan (Raje)
14. Bellary Mining and Reddy Brothers
15. Kushabhau Thackre Trust Scam in MP
16. Land Allotment in Karnataka (Yeddyurappa)
17. Punjab Bribery Case
18. Uttrakhand Hydel Power scam
19. Land Scams in Chattisgarh mines
20. Cash For Query Scam in Chattisgarh
21. Pune Land Scam (Involving Mumbai BJP<br>
President)
22. Nitin Gadkari-Adarsh Scam (Flat owner by proxy)
23. Gas-Based Power Plant Scam in Uttrakhand
24. BJP leaders involved in Fake Pilot Scam
25. CWG- Sudhanshu Mittal and Vijay Kumar Malhotra & Co.
26. VSNL Disinvestment Scam by Arun Shourie-Arvind Johri-Vajpayee
27. IT Park Lucknow Scam
28. Delhi Plot Allotment Scam
29. Medical Procurement Scam - C P Thakur
30. BALCO Disinvestment Scam
31. Jain-Hawala Case -L K Advani
Congress ke 60 sal k raj me jitne ghotale huye inke aadhe to in BJP walo ne sirf 6 sal k raj me kr diye....inko 60 sal mil jate to.....fir desh sone ki chidiya to dur.....desh me chidiya ke ghosale bhi nhi milte....
Vote apka....sarkar apki...hm apko sirf avoid kr sakte h in corrupt politiciains se
प्रश्न आम आदमी के
सुर बदलते दिख रहे हर पार्टी के
उड़ गए है रंग चेहरों से सभी के
मुस्कराहट अजनबी सी हो गई है
वो चमक,वो आक्रामकता खो गई है
क्या हुआ क्यों पड़ गये है रंग फीके
भाईचारा आपसी कायम हुआ है
शोर तू तू मैं मैं का कुछ कम हुआ है
मायने बदले हुए हैं दोस्ती के
वो जो कहते थे किसी का डर नहीं है
अब जुबां चुप है, कोई उत्तर नहीं है
प्रश्न थे चिल्लर,सभी आम आदमी के
by Sunil Telang's fb status
"कट्टरवाद"
शुक्र है कि सिर्फ इंसान ही "कट्टरवादी" सोच रखता है, वो "ऊपर वाला "नहीं
============
एक "कट्टरवादी हिन्दू" और एक " कट्टरवादी मुसलमान" कभी इस दुनिया का भला नहीं कर सकते और यही बात "अल्लाह" और "भगवान्" दोनों जानते थे तभी उन्होने सूरज, चाँद, हवा, पानी को इन सब बातों से मुक्त रखा :)
ज़रा सोचो क्या होता अगर सूरज "कट्टरवादी हिन्दू" होता और हवा एक "कट्टरवादी मुसलमान" ???
Wednesday, 7 November 2012
तो देश आगे कैसे बढे ????
हो और
स्वदेशी cheap लगे
तो देश आगे कैसे बढे
जब नहाने के बाद deodorant
लगाना जरुरी और
जरूरतमन्द की सहायता करना
boring लगे
तो देश आगे कैसे बढे
जब dirty picture को नैशनल
अवार्ड मिले और
पान सिंह तोमर फ्लॉप रहे
तो देश आगे कैसे बढे
जब राजेश खन्ना के मृत्यु पर
मीडिया विधवा अलाप करे
और
क्रांतिकारियों के शहादत दिवस
परएक दीपक भी न जले
तो देश आगे कैसे बढे
जब देश का युवा malls में जेब कटवाए
और
बाहर ठेले पे मोलभाव करे
तो देश आगे कैसे बढे
जब युवाओं को हिंदी बोलने में घीन और
देश
का प्रधानमन्त्री अंग्रेजीको सर्वश्रेष्ठ
भाषा कहे
तो देश आगे कैसे बढे
गर्लफ्रेंड के लिए कविताएं
लिखनेवाला युवा
अगर देश की स्थिति पे मौन रहे
तो देश आगे कैसे बढे
धर्म के नाम पर
किसी को ठगा जाए और
हम शांत रहे
तो देश आगे कैसे बढे
इन लाइनों को पढकर कुछ एहसास
हो और
फिर भी युवा कुछ न करे
तो देश आगे कैसे बढे ?????
Writer : अज्ञात
Congress Party Scams
60 Years Of Congress Party Scam
1. 2G, 1.76 lakh crores
2. CWG 76 thousand crores
3. Assam North Cachar Hills scam
4. Coalgate 1.86 lakh crores
5. Gegong Apang PDS scam
6. Bihar flood relief scam
7. Oil for food scam
8. IPO scam
9. Navy War Room Spy Scandal
10. Scorpene Deal scam
11. Paazee Forex scam - 800 crores
12. Army ration pilferage scam 500 crores
13. Saurashtra scam 95 crores
14. Hasan Ali black money controversy
15. Cash for votes scam
16. Rice export scam -2,500 crores
17. Special Economic Zone (SEZ) scam
18. Indian Premier League scandal
19. MGNREGA scam
20. LIC housing loan scam
21. Arunachal Pradesh PDS scam
22. Delhi Airport scam 1.63 lakh crores
23. Food grain scam
24. Adarsh Housing Society scam
25. ULC scam
26. Stamp Paper scam (not telgi
stamp paper scam)
27. Assam Education scam
28. EPFO scam 170 crores
29. Tatra scam 750 crores
30. Indian Air Force land scam
31. PDS scam
32. Maharashtra education scam
1000 crores
33. Sales Tax scam 1000 crores
34. Kerala investment scam 1000 crores
35. Pune land scam
36. Pune housing scam
37. KG Basin Oil scam
38. NTRO scam 800 crores
39. ISRO's S-band scam 2,00,000 crores
40. TIN scam
41. MSTC gold export scam 464 crores
42. BEML housing society scam
43. Aadhar scam
44. Delhi surgical gloves
procurement scam
45. Tax refund scam
46. Toilet scam
47. Girivan (Pune) land scam
48. Haryana forest scam
49. NHPC cement scam
50. dental scam
51. examgate
52. recruitment scam
53. PHE scam
54. Cricket Association scam 50 crores
55. liquor scam
56. Flying Club scam 190 crores
57. pulse scam
58. Ministry of External Affairs gift scam
59. Highway scam 70 crores
60. MHADA repair scam 100 crores
61. Maharashtra land scam
62. Maharashtra stamp duty scam 640 crores
63. Service Tax and Central Excise Duty scam 19,159 crores
64. Forex derivates scam 32000 crores
65. Andhra Pradesh land scam 1 lakh crores
66. Thorium Scam 48 lakh crore
Vote apka....Sarkar apki...
Tuesday, 6 November 2012
सियासी आदमी
सियासी आदमी की शक्ल तो प्यारी निकलती है
मगर जब गुफ्तगू करता है चिंगारी निकलती है
लबों पर मुस्कराहट दिल में बेजारी निकलती है
बडे लोगों में ही अक्सर ये बीमारी निकलती है
मोहब्बत को जबर्दस्ती तो लादा जा नहीं सकता
कहीं खिडकी से मेरी जान अलमारी निकलती है
यही घर था जहां मिलजुल के सब एक साथ रहते थे
यही घर है अलग भाई की अफ्तारी निकलती है...
लाडली
जब पैदा हुई घर में,शिकन सी माथे पर सज गई,.....
जब बड़ी हुई थोड़ी,घर की इज्ज़त बन गयी....
घिरते ही अँधेरा,पैरो में बेड़ियाँ पहना दी मुझे...
गाय भैंस की तरह,खूंटे संग बिठा दी मुझे.....
घर में जब रोटी कम थी,मेरा हिस्सा बाँट दिया,....
मेरे हिस्से का दूध तक,घर के कुत्ते ने पिया.....
कम्बल की गर्माहट बेटे को मिल पाती है,....
बेटी के हिस्से तो सिर्फ,फटी चादर आती है,....
हाथों में सजी मेहँदी,माथे पर सिन्दूर सजा,...
चली घर आँगन को छोड़,मिली बेटी होने की सज़ा....
चौखट,आँगन सब अपना,पर रहना दुश्वार हुआ,....
अपने कमरे में ही मेरा,मेहमानों सा सत्कार हुआ,....
नए घर में आकर,भला क्या नया हो जायेगा,...
सूना मन,सूना तन मेरा,नया ठिकाना पायेगा...
फिर इज्ज़त का नया टोकरा,सिर पर बाँध जाएगा,....
भीतर किसी कमरे में,मुझे सजाया जायेगा......
कहाँ यहीं तक बस,लड़की का जीवन टिकता है,....
रस्मो के नाम पर जोड़ा,मारुती के संग बिकता है,....
गाडी पर न हो डेंट कोई,गहने बिलकुल खालिस हो....
लड़की की दौलत का,दूल्हा इकलौता वारिस हो,....
कभी दहेज़,कभी साख,इनकी कीमत ज्यादा है,...
लड़की का जीवन क्या है,बिन बच्चे भी आधा है,...
कभी जलाकर,कभी सताकर,खबर बनायीं जाएगी,...
फिर माँ बाबा की लाडली,सुकून की नींद पाएगी,...................(चंचल शर्मा)
Monday, 5 November 2012
एक सैनिक
और मरते वक़्त उसने अपनी माँ को क्या खत लिखा होगा....!!
सीमा पे एक जवान जो शहीद हो गया, संवेदनाओं के कितने बीज बो गया,
तिरंगे में लिपटी लाश उसकी घर पे आ गयी,
सिहर उठी हवाएँ, उदासी छा गयी,
तिरंगे में रखा खत जो उसकी माँ को दिख गया,
मरता हुआ जवान उस खत में लिख गया,
बलिदान को अब आसुओं से धोना नहीं है,
तुझको कसम है माँ मेरी की रोना नहीं है।
मुझको याद आ रहा है तेरा उंगली पकड़ना,
कंधे पे बिठाना मुझे बाहों में जकड़ना,
पगडंडियों की खेतों पे मैं तेज़ भागता,
सुनने को कहानी तेरी रातों को जागता,
पर बिन सुने कहानी तेरा लाल सो गया,
सोचा था तूने और कुछ और हो गया,
मुझसा न कोई घर में तेरे खिलौना नहीं है,
तुझको कसम है माँ मेरी की रोना नहीं है।
सोचा था तूने अपने लिए बहू लाएगी,
पोते को अपने हाथ से झूला झुलाएगी,
तुतलाती बोली पोते की सुन न सकी माँ,
आँचल में अपने कलियाँ तू चुन न सकी माँ,
न रंगोली बनी घर में न घोड़े पे मैं चढ़ा,
पतंग पे सवर हो यमलोक मैं चल पड़ा,
वहाँ माँ तेरे आँचल का तो बिछौना नहीं है,
तुझको कसम है माँ मेरी की रोना नहीं है।
बहना से कहना राखी पे याद न करे,
किस्मत को न कोसे कोई फरियाद न करे,
अब कौन उसे चोटी पकड़ कर चिढ़ाएगा,
कौन भाई दूज का निवाला खाएगा,
कहना के भाई बन कर अबकी बार आऊँगा,
सुहाग वाली चुनरी अबकी बार लाऊँगा,
अब भाई और बहना में मेल होना नहीं है,
तुझको कसम है माँ मेरी की रोना नहीं है।
सरकार मेरे नाम से कई फ़ंड लाएगी,
चौराहों पे तुझको तमाशा बनाएगी,
अस्पताल स्कूलों के नाम रखेगी,
अनमोल शहादत का कुछ दाम रखेगी,
पर दलाओं की इस दलाली पर तू थूक देना माँ,
बेटे की मौत की कोई कीमत न लेना माँ,
भूखे भले मखमल पे हमको सोना नहीं है,
तुझको कसम है माँ मेरी की रोना नहीं है।..
- प्रभात पांडे
Dr. Kumar Vishwas's poetry - Pagli Ladki
मावस क काली रात म दल का दरवाजा खुलता है, जब ददक काली रात मगमआंसू के संग घुलता है, जब पछवाड़े केकमरे म हम िनपट अकेले होते ह, जब घड़याँ टक-टक चलती ह,सबसोतेह, हम रोते ह, जब बार-बार दोहरानेसे सार याद चुक जाती ह, जब ऊँच-नीच समझाने म माथे क नस दुःख जाती है, तब एक पगली लड़क के बन जीना गार लगता है, औरउस पगली लड़क के बनमरना भी भार लगता है।
जब पोथे खाली होते है, जब हफ़सवाली होते ह, जब गज़ल रास नह आती, अफ़सानेगाली होतेह, जब बासी फक धूप समेटेदनजद ढलजता है, जब सूरज का लकर छत से गिलय म देर से जाता है, जब जद घर जाने क इछा मनह मनघुट जाती है, जब कालेज से घर लाने वाली पहली बस छुट जाती है, जब बेमनसे खाना खाने पर माँगुसा हो जाती है, जब लाखमनकरने पर भी पारो पढ़ने आ जाती है, जब अपना हर मनचाहा काम कोई लाचार लगता है, तब एक पगली लड़क के बन जीना गार लगता है, औरउस पगली लड़क के बनमरना भी भार लगता है।
जब कमरे म सनाटेक आवाज़ सुनाई देती है, जब दपण मआंख के नीचे झाई दखाई देती है, जब बड़क भाभी कहती ह, कुछ सेहत का भी यान करो, या िलखतेहो दनभर, कुछ सपन का भी समान करो, जब बाबा वाली बैठक म कुछ रते वाले आते ह, जब बाबा हम बुलाते है,हम जाते म घबराते ह, जब साड़ पहनेएक लड़क का फोटो लाया जाता है, जब भाभी हममनाती ह, फोटो दखलाया जाता है, जब सारे घर का समझाना हमको फनकार लगता है, तब एक पगली लड़क के बन जीना गार लगता है, औरउस पगली लड़क के बनमरना भी भार लगता है।
दद कहती ह उस पगली लडक क कुछ औकात नहं, उसकेदल मभैया तेरे जैसे यारेजबातनहं, वो पगली लड़क मेर खाितर नौ दन भूखी रहती है, चुप चुपसारेतकरती है, मगर मुझसे कुछ ना कहती है, जो पगली लडक कहती है, म यारतुह सेकरती हूँ, लेकनमहूँ मजबूर बहुत, अमा-बाबा सेडरती हूँ, उस पगली लड़क पर अपना कुछ भी अिधकार नहं बाबा, सब कथा-कहानी-कसे ह, कुछ भी तो सार नहंबाबा, बस उस पगली लडक केसंग जीना फुलवार लगता है, औरउस पगली लड़क के बनमरना भी भार लगता है |||
Work v/s Luck
Bill Gates nvr did laxmi pooja,
But he is a Richest man.
Einstein nvr did Sarswati pooja,
But he was Intelligent.
.
.
"Believe in WORK not on LUCK"
कैग ने खोला मोदी का राज़, 16 हजार करोड़ का घोटाला
सरकार ने आज बजट सत्र के आखरी दिन रिपोर्ट को विधानसभा में पेश किया। इस दौरान विपक्ष का कोई विधायक सदन में नहीं था। सभी को तीन दिन पहले निलंबित कर दिया गया था। विपक्ष ने इसे साजिश बताते हुए आरोप लगाया है कि गुजरात सरकार भ्रष्टाचार की तमाम सीमाएं लांघ गई है।
सीएजी रिपोर्ट कहती है कि गुजरात सरकार ने अदानी एनर्जी को खरीद कीमत से भी कम पर गैस उपलब्ध कराई, जिससे सरकार को 70 करोड़ रुपये का चूना लगा। गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉरपोरेशन यानी जीएसपीसी ने एस्सार स्टील को बेजा ढंग से 12 करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया। सार्वजनिक उपक्रमों को लेकर सरकार की गलत नीतियों के चलते खजाने को 4216 करोड़ रुपये का चूना लगा। सीएजी के मुताबिक तमाम गड़बड़ियों के चलते सरकारी खजाने को 16 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
विपक्ष का आरोप है कि सरकार को वित्तीय गड़बड़ियों के बारे में पहले से जानकारी थी। वह बहस से बचना चाहती थी, इसीलिए विपक्ष के तमाम विधायकों को तीन दिन पहले पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था।
विपक्ष के मुताबिक मोदी सरकार उद्योगपतियों के हाथों में खेल रही है। वहीं, गुजरात सरकार ने कहा है कि सीएजी रिपोर्ट सिर्फ कुछ बातों का संकेत देती है। कोई नतीजा निकाल लेना जल्दबाजी है। विपक्ष का हंगामा बेवजह है।
जो भी हो, सीएजी रिपोर्ट ने विपक्ष को सरकार के खिलाफ बड़ा हथियार मुहैया करा दिया है। चुनाव करीब हैं और अरसे से गुजरात की सत्ता से बाहर चल रही कांग्रेस ये मौका छोड़ना नहीं चाहती। वो इस मुद्दे को सड़क तक ले जाने का मन बना चुकी है।
43 हजार करोड़ के घोटाले पर भाजपा चुप क्यों: कांग्रेस
कांग्रेस ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की ताजा रिपोर्ट को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए आज कहा कि गुजरात में मोदी सरकार के 43000 करोड रपये से अधिक के घोटाले पर वह मौन क्यों साधे हुये हैं।
कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और गुजरात के प्रभारी मोहन प्रकाश ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि सीएजी की राज्य विधानसभा में आज पेश रिपोर्ट में इस वर्ष 16706 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार होने का खुलासा किया गया है। इसे मिलाकर सीएजी मोदी सरकार के दौरान कुल 43000 करोड़ रुपये से अधिक के भ्रष्टाचार का खुलासा कर चुकी है। उन्होंने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट को लेकर संसद ठप कर देने वाली भाजपा तथा उसके सहयोगी गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता की गाढ़ी कमाई की की जा रही लूट पर चुप क्यों है।
गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता शक्ति सिंह गोहिल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र मोडवाडिया ने आरोप लगाया कि कि श्री मोदी करोडों रुपये के भ्रष्टाचार में से भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को भी हिस्सा दे रहे हैं। इसीलिये पार्टी के केंद्रीय नेता उनकी उंगलियों पर नाच रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के झूठ के दस साल पूरे हो गये हैं तथा वे राज्य की जनता को अब और बरगला नहीं सकेंगे।
उन्होंने मोदी सरकार को गुजरात की अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार बताते हुए कहा कि वे अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिये लोकतांत्रिक परंपराओं और नैतिकता को ताक पर रखने से नहीं हिचकिचाती। उसने आठ वर्ष से अधिक समय से लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं की है तथा विधानसभा के उपाध्यक्ष पद, जो विपक्ष को मिलता है, को दस वर्ष से रिक्त रखा है। पिछली फरवरी में आयी रिपोर्ट का उसने बजट सत्र के अंतिम दिन विधानसभा में विपक्ष के पूरे सदस्यों को बाहर करने के बाद ही रखा।
भास्कर की रिपोर्ट : http://www.bhaskar.com/news/GUJ-16-thousand-million-scam-in-modi-governance-3036516.html
Courtecy : हिंदी.इन की रिपोर्ट :
www.hindi.in.com/showstory.php?id=1376712
Sunday, 8 April 2012
My Thinking
●╫█ wєℓ¢Θмє █╫●
एक साधारण सा लड़का जो राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में किसान-सैनिक परिवार में जन्मा और पला-बढ़ा, फिर थोड़ी समझ आयी तो शिक्षाविद पिता के मार्क्सवादी प्रभाव से किसान, सैनिक और मजदूरों के हक में बोलना शुरू किया । फिर अरविन्द केजरीवाल जी के संरक्षण में हुए जनलोकपाल आन्दोलन में सक्रिय भाग लिया और अनसन भी किया और फिर इसी आन्दोलन से निकली " आम आदमी पार्टी " का समर्थक हूँ , और जिस तरह से हो सके उतनी लोगों की सेवा करता हूँ ।
मेरे कुछ स्पष्ट विचार हैं, जिन को आप जान ले तो बेहतर है, इससे फिजूल की बहस को टाला जा सकता है ।
1. मेरी विचारधारा से सेंटर लेफ्टिस्ट हूँ ।
2. मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता हूँ न कि राजनैतिक और यही मेरी सच्चाई है ।
3. मेरी लड़ाई स्वराज और राजनीति के विकेंद्रीकरण ( Political Decentralisation ) के लिये है यानि भ्रष्टाचार, ऊँच-नीच, भेदभाव का खात्मा ।
4. धर्म - ढकोशलों को नही मानता हूँ । कर्म और समय को ही सत्य मानता हूँ ।
5. विचार, स्थिति और वक्त के मुताबिक सही और गलत बदलते रहते हैं.... तो विचारों को तात्कालिकता के आधार पर समझने की जरूरत होती है ।
6. हर बात, हर वक्त, हर जगह सही नहीं होती है ।
7. एक ही व्यक्ति की, एक ही जगह, कही एक ही बात, अलग-अलग वक्त पर सही और गलत हो सकती है । - मित्र Anand K. Krishan का कथन
डॉ कलाम को श्रद्धांजलि
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (Avul Pakir Jainulabdeen Abdul Kalam ) का जन्म 15 October 1931 को तमिलनाडु के Rameswaram में हुआ । इन्होंने 1960 ...
-
फतेहपुर शेखावाटी शहर, जहाँ के हम वाशिंदे हैं । इसको दुनिया की ओपन आर्ट गैलरी भी बोला जाता है क्योंकि यहाँ हवेलियों पर चित्रकारी की हुई है, ...
-
न तो मैं सबल हूं, न तो मैं निर्बल हूं, मैं कवि हूं। मैं ही अकबर हूं, मैं ही बीरबल हूं। उपरोक्त पंक्तियों को चरितार्थ करने वाले जनकवि ...
-
BJP Party Scams 1. Operation Westend 2. Phukhan Commission 3. Kargil Coffin Scam 4. Kargil Cess Misuse 5. Telecom Scam- Pramod Mahajan-...