Wednesday, 21 September 2016

वो चाहते है

वो चाहते है

वो चाहते है कि हम अपना हक छोड़ दें,
इनके तमाशों के खातिर,
मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारों के नाम पर,
जात-पात, ऊँच-नीच के नाम पर,
sc, st, obc, general के नाम पर,
चंद लोगों के "कथित विकास" के खातिर,

वो चाहते है हम भूल जायें,
सदियों तक झेले अपमान को,
सभ्यता पर प्रहार को,
बेतहाशा ढहाये अत्याचार को,
धर्म, शिक्षा, के शोषण को,

वो चाहते है आवाज न उठाये,
शोषण, अत्याचार के खिलाफ,
गुलामी के खिलाफ,
निरंकुश सत्ता के खिलाफ,

आखिर "वो" कौन लोग है ?
वो वही है जिन्होंने कुचला था,
दबाया था, धमकाया था,
बहलाया था, फुसलाया था,

No comments:

Post a Comment

डॉ कलाम को श्रद्धांजलि

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (Avul Pakir Jainulabdeen Abdul Kalam ) का जन्म 15 October 1931 को तमिलनाडु के Rameswaram में हुआ । इन्होंने 1960 ...