आजकल सभी के पास स्मार्टफोन हैं लेकिन मैं यहां आपको कुछ चुनिंदा कोड न. दे रहा हूँ जो आपको भी स्मार्ट बना देंगे । ये कुछ कोड हैं जो एंड्रायड प्लेटफार्म को आपके लिए बहुत ही उपयोगी बनाते हैं, इनको डायल करने से आपके फोन से जुडी कई जानकारी आप सेकण्ड्स में पा सकते हो वो भी बिना सेटिंग्स में जाये । ये कोड कोई साधारण कोड नहीं है बल्कि एक तरह के शार्टकट कोड है जिनकी मदद से आप बस ये कोड डॉयल करके सीधे फोन से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो पेश हैं वो विभिन्न कोड्स, जिनसे आप अपने एंड्रॉयड फोन में कई चीजें जान सकते हैं -
👉 अगर आप अपने मोबाइल का रेडिएशन चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल से *#07# डायल करना होगा । आप जैसे ही यह नंबर डायल करेंगे आपके स्क्रीन पर रेडिएशन वैल्यू आ जायेगी। इंटरनेशनल एवं नेशनल मानक के मुताबिक मोबाइल फोन का रेडिएशन लेवल 1.6 वाट/किलो से अधिक नहीं होना चाहिए, इससे ज्यादा आया तो समझिये आप खतरे में हैं ।
👉 एंड्रॉयड मोबाइल का IMEI नंबर पता करना है, तो *#06# कोड डायल करें ।
👉 अपने एंड्रॉयड फोन की रैम के बारे में जानकारी पाने के लिए हैंडसेट में कोड *#*#3264#*#* डॉयल करें।
👉 फोन के सर्विस मेन्यू में जाना चाहते हैं, तो कोड *#0*# डायल करें ।
👉 एंड्रॉयड फोन का बैटरी स्टेट्स चेक करने के लिए *#0228# कोड डायल करें ।
👉 फोन को सर्विस मोड में करने के लिए कोड *#9090# डायॅल करें।
👉 फोन में बैटरी यूज या डिवाइस से संबंधित जानकारी चाहिए, तो कोड *#*#4636#*#* डायल करें।
👉 अपने फोन कैमरा से जुड़ी जानकारी पाने के लिए एंड्रायड फोन से कोड *#*#34971539#*#* डायल करें।
👉 सॉफ्टवेयर/हार्डवेयर की जानकारी के लिए कोड *#12580*369# डायल करें।
👉 फोन और बैटरी की सारी जानकारी देखने के लिए कोड : *#*#4636#*#*
👉 फोन को फुल फार्मेट करने के लिए कोड : *2767*3855#
👉 जीटॉक सर्विस स्क्रीन में देखने के लिए कोड : *#*#8255#*#*
👉 कॉल को इंड करने के लिए कोड : *#*#7594#*#*
👉 फोन का बैकप लेने के लिए कोड : *#*#273283*255*663282*#*#*
👉 जीपीएस टेस्टिंग करने के लिए कोड : *#*#232331#*#*
👉 ब्लूटूथ टेस्ट करने के लिए कोड : *#*#232337#*#*
👉 वॉयरलेस लेन टेस्ट के लिए : *#*#232339#*#*
👉 बैकलाइट/वाइब्रेशन टेस्ट : *#*#0842#*#*
👉 टच स्क्रीन टेस्ट के लिए : *#*#2664#*#*
👉 फोन लॉक स्टेट्स चेक करने के लिए : *#7465625#
👉 सिस्टम डम्प मोड में रखने के लिए : *#9900#
👉 यूएसबी लॉगइन कंट्रोल करने के लिए : *#872564#
👉 HSDPA/HSUPA कंट्रोल मेनू : *#301279#
👉 सभी मीडिया फाइलों का बैकप लेने के लिए : *#*#273282*255*663282*#*#*
👉 फैक्ट्रीडेटा रीसेट करने के लिए : *2767*3855#
👉 फैक्ट्री डेटा रीसेट करने के लिए कोड : *#*#7780#*#*
तो आप भी काम में लीजिये और साथियों को भी बतायें जिससे आप और आपके साथी भी स्मार्ट यूजर बनें
No comments:
Post a Comment