1. रोजगार -
" बेरोजगारी सिर्फ कुछ घरों या युवाओं को ही बर्बाद नहीं करती वरन् ये पुरे देश को बर्बाद करती है "
* बेरोजगारी रोकने हेतु स्वरोजगार को बढ़ावा
* स्वरोजगार हेतु सरकार सामाजिक और आर्थिक सहयोग देगी ।
* बेरोजगार युवाओं में Skill Development ( कौशल वृद्धि ) हेतु विभिन्न कार्यक्रम चलाकर रोजगार हेतु सक्षम बनाया जाये ।
* युवाओं को रोजगार हेतु सस्ता ऋण और सस्ती जमीन RICCO क्षेत्र में सिंगल विंडो पर उपलब्ध करवाई जाये ।
* रोजगार हेतु सरकार द्वारा आयोजित किसी भी भर्ती हेतु शुल्क नहीं लिया जायेगा ।
* भर्ती बोर्डों का पुनर्गठन कर उनको इस लायक बनाये कि भर्ती 6 महीने में पूर्ण हो जाये और ऑनलाइन परीक्षा करवाकर धाँधली और रिश्वतखोरी बंद की जाये जिससे भर्ती में 100% पारदर्शिता लायी जा सके ।
* भर्ती गृहजिले में ही करवाई जाये जिससे प्रार्थियों को कम से कम यात्रा खर्चा वहन करना पड़े ।
* रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु हर 3 माह में जिला मुख्यालय पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाये ।
2 . बेहतर भविष्य चयन
"बेहतर भविष्य के निर्माण में विषय चयन नींव का काम करती है "
* 10वीं तथा 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई और कॅरियर चयन हेतु स्पेशल प्रोग्राम बनाये जायें ।
* बेहतर कॅरियर के प्रति अनिश्चितता खत्म करने हेतु और आगे की पढ़ाई में सही विषय चुनाव की सलाह हेतु हर ग्राम पंचायत पर गाइडेंस और नॉलेज सेंटर की स्थापना की जाये ।
3. बेहतर शिक्षा
"वर्तमान शिक्षा सिर्फ साक्षर बनाने में सहायक है, शिक्षित बनाने में नहीं, अतः इसे बदला जाये "
* हर तहसील मुख्यालय पर कम से कम एक महाविद्यालय की स्थापना की जाये जिसमें ज्यादा से ज्यादा रोजगारपरक डिग्री/डिप्लोमा कोर्स संचालित किये जाए ।
* सभी विश्वविद्यालयों में रोजगार परक विषयों को बढ़ाया जाये ।
* नई उच्च शिक्षा निति हेतु एक स्वतंत्र आयोग बनाया जाये जो वर्तमान शिक्षा के ढाँचे में आमूलचुल परिवर्तन कर इसे अधिक तार्किक और रोजगारपरक बनाने हेतु अपनी रिपोर्ट दे, जिसे अगले सत्र से लागु किया जाये ।
4. हॉस्टल
" छात्रों को शैक्षिक माहौल, सस्ता रहना और पोषक भोजन एक जगह उपलब्ध करवाने के लिये हॉस्टल सबसे उपयुक्त जगह है "
* प्रत्येक कॉलेज अपने हॉस्टल रखे जिनका वाजिब खर्चा छात्र दे सकें ।
* हॉस्टल में खाना बनाने, साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं हेतु 7 छात्रों की रेगुलेटरी/मॉनिटरिंग कमिटी बने ।
* बाहर रहकर कोचिंग करने वाले छात्रों हेतु अलग से किराया निति बनाई जाये, जिससे मकान मालिकों के आर्थिक शोषण से बचा जा सके ।
5. फ्री शिक्षा - सबको शिक्षा
" शिक्षित और स्वस्थ युवा देश की धरोहर है "
* स्कूल से लेकर विश्वविद्यालय तक सबको फ्री शिक्षा दी जाये । इस बीच किसी भी प्रकार का शुल्क न लिया जाये ।
* बजट का 10वां हिस्सा शिक्षा, खेलकूद और युवा कल्याण पर खर्च हो ।
* 25 वर्ष की आयु तक सभी को फ्री मेडिकल फैसिलिटी दी जाये । कोई भी युवा किसी भी तरह से बोझ न बने ।
* 18 वर्ष से कम के बच्चे जो भीख माँगते हैं, मजदूरी करते हैं, होटल - दुकानों पर काम करते हैं उनके लिये अलग से शिक्षा और समग्र विकास के लिये हर जिला मुख्यालय पर सहशैक्षिक हॉस्टल खोले जाये ।
6. सबको शिक्षा
" अनपढ़ युवा सरकार की नाकामी का सबूत है "
* नये कौशल विकास ( स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी ) विश्वविद्यालय खोलें जाये
* पंचायत समिति स्तर पर नई कॉलेज खोली जाये
* रिक्त पड़े शिक्षकों / व्याख्याताओं के पद भरे जाये
* स्कूलों में निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा दी जाये
7. खेल
" खेल युवाओं को प्रतिस्पर्धी बनाता है "
* नई खेल निति बने ।
* हर संभाग मुख्यालय पर SAI सेंटर खुले ।
* राज्य स्तर पर चयनित युवाओं को छात्रवृति सहित ट्रेनिंग दी जाये ।
* प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर स्टेडियम खोले जाये जिनमें हर खेल की सुविधा हो, इसके निर्माण वास्ते सरकार 2 करोड़ का बजट दे ।
* स्कूल और कॉलेज में अलग से स्पोर्ट्स बजट हो ।
* सभी स्कूल में शारीरिक शिक्षकों के पद भरे जाये ।
* किसी युवा का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर उसका * सारा खर्चा सरकार वहन करे ।
* ग्राम स्तर पर खेल मैदान की उपलब्धता हो ।
8. नशाबंदी
" नशा, युवाओं का नाश करता है "
* शराबबंदी की जाये ।
* नशे के कारोबार में लिप्त लोगों पर कठोर करवाई हो
9. युवा निति
*नई युवा निति बनाई जाये ।