मोदी : बस अच्छा हूँ, तुम्हारा ही इंतजार कर रहा था ।
B : सॉरी सर । थोडा लेट हो गया
M : अरे कोई नहीं, चलो आओ पहले फोटो खिंचवा लेते हैं
B : क्यों सर ? मीडिया ने ले तो ली फोटो
M : अरे तुम भोले हो, तभी तो बीच लड़ाई में लोगों को बचाने लग गये थे और वो तुम्हारा भाई आगे निकल गया था तुमसे । अब समझे कि नहीं ?
B : सर उसका सेल्फ़ी से क्या लेना देना ?
M : अरे भाई, मुझे भी तो ट्वीट करना है ना
B : ओह्ह्ह्ह, अब समझा । हाँ सर क्यों नहीं । सर एक तो आप जहाँ भी जाते हैं, सेल्फिआ जाते हैं
M : अरे तू नहीं समझेगा, युवाओं के देश में युवा बनके रहना पड़ता है
B : हाँ वो तो है सर
B : बता दूँगा पर ...
M : पर क्या बाहुबली ?
B :5 शर्त है सर
M : 5 शर्तें ???
B : हाँ सर 5
M : मंजूर हैं बोलो ?
B : पहली कि फ़िल्म रिलीज़ से पहले किसी को बताओगे नहीं
M : नहीं बताऊँगा
B : दूसरी ये कि आप मेरी फ़िल्म की तारीफ करोगे
M : ठीक है पर बाहर जाके मेरी भी तारीफ करनी होगी
B : ठीक है सर, और तीसरी शर्त ये कि वो 15 लाख कब दोगे ? ये बताओ
M : मैंने बोला न तू बहुत भोला है, दिल्ली चुनावों में अमित शाह ने बताया तो था कि ये चुनावी जुमला था । नहीं आएंगे, भूल जा और अगली शर्त बता
B : चौथी ये है कि आप मुझे 10 kg दाल दिलवा दीजिये कहीं से
M : तू भी न कैसी - कैसी शर्तें रखता है, चल दिया पर 10 से ज्यादा नहीं । इतना भी अडाणी से कह के एडजस्ट करवा रहा हूँ
B : धन्यवाद सर
M : हाँ ठीक है, ठीक है । अंतिम शर्त है बताओ जल्दी ?
.
.
.
M : चल निकल यहाँ से, बड़ा आया बताने वाला । ( सिक्यूरिटी ... सिक्यूरिटी ... ) ये अंदर कैसे आया ।बाहर निकालो इसको । और हाँ, आइंदा शक्ल दिखा दी बोलने लायक नहीं छोड़ूँगा तुझे .... 10 kg प्याज दे दो । बाप का माल समझा है क्या ? सुतिया कहीं का