My Thinking by Er Jitendra Puniya
●╫█ wєℓ¢Θмє █╫●
एक साधारण सा लड़का जो राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में किसान-सैनिक परिवार में जन्मा और पला-बढ़ा, फिर थोड़ी समझ आयी तो शिक्षाविद पिता के मार्क्सवादी प्रभाव से किसान, सैनिक और मजदूरों के हक में बोलना शुरू किया । फिर अरविन्द केजरीवाल जी के संरक्षण में हुए जनलोकपाल आन्दोलन में सक्रिय भाग लिया और अनसन भी किया और फिर इसी आन्दोलन से निकली " आम आदमी पार्टी " का समर्थक हूँ , और जिस तरह से हो सके उतनी लोगों की सेवा करता हूँ ।
मेरे कुछ स्पष्ट विचार हैं, जिन को आप जान ले तो बेहतर है, इससे फिजूल की बहस को टाला जा सकता है ।
1. मेरी विचारधारा से सेंटर लेफ्टिस्ट हूँ ।
2. मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता हूँ न कि राजनैतिक और यही मेरी सच्चाई है ।
3. मेरी लड़ाई स्वराज और राजनीति के विकेंद्रीकरण ( Political Decentralisation ) के लिये है यानि भ्रष्टाचार, ऊँच-नीच, भेदभाव का खात्मा ।
4. धर्म - ढकोशलों को नही मानता हूँ । कर्म और समय को ही सत्य मानता हूँ ।
5. विचार, स्थिति और वक्त के मुताबिक सही और गलत बदलते रहते हैं.... तो विचारों को तात्कालिकता के आधार पर समझने की जरूरत होती है ।
6. हर बात, हर वक्त, हर जगह सही नहीं होती है ।
7. एक ही व्यक्ति की, एक ही जगह, कही एक ही बात, अलग-अलग वक्त पर सही और गलत हो सकती है । - मित्र Anand K. Krishan का कथन
●╫█ wєℓ¢Θмє █╫●
एक साधारण सा लड़का जो राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में किसान-सैनिक परिवार में जन्मा और पला-बढ़ा, फिर थोड़ी समझ आयी तो शिक्षाविद पिता के मार्क्सवादी प्रभाव से किसान, सैनिक और मजदूरों के हक में बोलना शुरू किया । फिर अरविन्द केजरीवाल जी के संरक्षण में हुए जनलोकपाल आन्दोलन में सक्रिय भाग लिया और अनसन भी किया और फिर इसी आन्दोलन से निकली " आम आदमी पार्टी " का समर्थक हूँ , और जिस तरह से हो सके उतनी लोगों की सेवा करता हूँ ।
मेरे कुछ स्पष्ट विचार हैं, जिन को आप जान ले तो बेहतर है, इससे फिजूल की बहस को टाला जा सकता है ।
1. मेरी विचारधारा से सेंटर लेफ्टिस्ट हूँ ।
2. मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता हूँ न कि राजनैतिक और यही मेरी सच्चाई है ।
3. मेरी लड़ाई स्वराज और राजनीति के विकेंद्रीकरण ( Political Decentralisation ) के लिये है यानि भ्रष्टाचार, ऊँच-नीच, भेदभाव का खात्मा ।
4. धर्म - ढकोशलों को नही मानता हूँ । कर्म और समय को ही सत्य मानता हूँ ।
5. विचार, स्थिति और वक्त के मुताबिक सही और गलत बदलते रहते हैं.... तो विचारों को तात्कालिकता के आधार पर समझने की जरूरत होती है ।
6. हर बात, हर वक्त, हर जगह सही नहीं होती है ।
7. एक ही व्यक्ति की, एक ही जगह, कही एक ही बात, अलग-अलग वक्त पर सही और गलत हो सकती है । - मित्र Anand K. Krishan का कथन